मांधाता में मनाई गई ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती

86

प्रतापगढ़
ईद उल फितर अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद दिखा सर्वधर्म सम्भाव

अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती को जिले में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शहर में कई जगह पर आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने परशुराम के जीवनी से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया

वहीं दूसरी ओर मुल्क में अमन चैन और भाईचारे के साथ मंगलवार को जिले की ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक दी

ईद के इस मुबारक मौके पर मांधाता क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में अशफाक अहमद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, इश्तियाक अहमद पत्रकार हिंदुस्तान बैसपुर, मोहम्मद मुकीम पत्रकार दैनिक जागरण चमरूपुर पठान, मोहम्मद फहीम विधायक प्रत्याशी कुंडा प्रतापगढ़ के घर पहुंच कर वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा,धर्मेंद्र दुबे,अतुल यादव,अमित सिंह, गुलाब चंद्र गौतम,जन्मेजय सिंह ने पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी कमलेश विश्वकर्मा अशोक कोरी सुभ लाल धुरिया राम सूरत सरोज के अलावा बसपा जिलाध्यक्ष लाल चंद्र गौतम ने भी शाहिद उर्फ पप्पू भाई विधायक के घर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद दी

प्रतापगढ़ से अवनीश मिश्रा की रिपोर्ट

Click