अयोध्या:———–
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्री अतुल कुमार सोनकर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण व शैलेन्द्र प्रताप गौतम क्षेत्राधिकारी सदर जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन में एस0टी0एफ0 लखनऊ व थाना रौनाही पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 13.03.2022 को अरकुना पुल के पास बहद ग्राम पिलखावा लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर मुखबिर की सूचना पर DCM संख्या GJ19X8159 से 210 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा ले जाते हुये तस्कर / अभियुक्त 1.रोहित कुमार गौतम पुत्र रामअधार निवासी ग्राम गोधना थाना पवई जनपद आजमगगढ 2.कैलाश पुत्र लालता निवासी ग्राम गोधना थाना पवई जनपद आजमगढ को समय 4.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 83/22 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों को रिमान्ड हेतु भेजा गया ।
*मुकदमे का विवरण-* मु0अ0स0 83/22 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना रौनाही जनपद अयोध्या
*अभियुक्त विवरण* –
1.रोहित कुमार गौतम पुत्र रामअधार नि0ग्राम गोधना थाना पवई जनपद आजमगगढ (गिरफ्तार)
2.कैलाश पुत्र लालता निवासी ग्राम गोधना थाना पवई जनपद आजमगगढ(गिरफ्तार)
*बरामदगी* – 210 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, एक अदद डी0सी0एम0 संख्या GJ19X8159 ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी एस0टी0एफ0 लखनऊ
2. उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ
3. हे0का0 अनिल सिंह चन्देल एस0टी0एफ0 लखनऊ
4. हे0का0 नीरज पाण्डेय एस0टी0एफ0 लखनऊ
5. हे0का0 अरशद खाँ एस0टी0एफ0 लखनऊ
6. हे0का0 सुशील सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ
7. का0 गौरव सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ
8. उ0नि0 गजेन्द्र राम खऱवार थाना रौनाही जनपद अयोध्या
9. हे0का0 मेराजुल हसन थाना रौनाही जनपद अयोध्या
10. का0 दिनेश कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
Click