मानक विहीन लगाया जा रहा खड़ंजा, ग्रामीणों में आक्रोश

174

रायबरेली। मानकों को ताक पर रखकर खडंजा का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई है।

विकास खंड डलमऊ के ग्राम पंचायत बांसी परान में मटियारा से विशन दासपुर तक लगभग 500 मीटर खड़ंजा का निर्माण हो रहा है। खड़ंजा निर्माण में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि जिम्मेदारों की नजर भी इस तरफ नहीं जा रहे हैं ग्राम पंचायत द्वारा लगाया जा रहा है।

खड़ंजा में जमकर मनमानी बरती जा रही है घटिया किस्म की ईंटों का प्रयोग हो रहा है। जहां एक और खाने जा निर्माण में उत्तम किस्म की ईंटों का प्रयोग होना चाहिए।

वहां पर मनमानी तरीके से घटिया किस्म की इंटे लगाए जा रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर बैठे हुए उच्च अधिकारी भी विकास कार्यों को लेकर उदासीन हैं।

धन बंदरबांट के चलते विकास कार्य ठेकेदारों के हवाले कर दिए जाते हैं जिसके चलते कार्य मानक अनुरूप नहीं हो रहे हैं। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी डलमऊ जनार्दन सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि खड़ंजा निर्माण मानक विहीन होने की जानकारी नहीं है यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • विमल मौर्य
Click