मानिकपुर में तेज बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल, घरों में घुसा पानी

23

मानिकपुर,चित्रकूट: तेज बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल,हर महीने सफाई के नाम पर ढिंढोरा पीटने के बाद हो रहा है लाखों रुपये का बंदरबांट। मुख्य बाजार की सड़कें हुई जलमग्न, लोगों के घरों में भरा पानी,आपको बता दें कि नगर पंचायत मानिकपुर द्वारा नाली और नाला सफाई करवाने का जो ढिंढोरा पीटा जा रहा था आज पहली ही बारिश में सफाई अभियान की पोल जनता के सामने खुल गई और लोगों के घरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए और घरों के अन्दर पानी भर गया। जबकि नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा सफाई के नाम पर हर महीने लाखों रुपये खर्च दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है और उच्चाधिकारियों को सफाई अभियान के नाम पर फर्जी आंकड़े दिखाकर अपनी पीठ थपथपाई जा रही है परन्तु पहली ही बारिश में सड़कों पर बाढ़ का नजारा देखने को मिला जिसके चलते लोगों के घरों के अन्दर पानी भर गया । लोगों मे नगर पंचायत मानिकपुर के जिम्मेदारो के खिलाफ रोष व्याप्त है, चित्रकूट जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र मोहन शुक्ल ने नगर पंचायत मानिकपुर द्वारा नाली , नाला और सफाई के नाम पर हर महीने किए जा रहे लाखों रुपये खर्च दिखाकर जो बड़ा सरकारी घोटाला किया जा रहा है इसकी जांच की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों से अविलम्ब नाली नाला की सफाई करवाने की मांग की है। जिससे आने वाली बरसात से लोगों के घर गिरने से बच सकें और नगर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात ना हो।
रिपोर्ट: पुष्पराज कश्यप चित्रकूट

Click