मिनी लॉकडाउन का पालन करने के लिए सड़क पर उतरे एसपी ट्रैफिक

10

रिपोर्ट – सोनू

मेरठ। शासन के निर्देश के अनुसार 55 घंटे का लॉक डाउन जो सप्ताह में 2 दिन का लागू किया गया है।उसका लोगो से सख्ती से पालन कराने के लिए एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव खुद सड़क पर उतरे।जहाँ उन्होंने बताया कि सभी टीआई और दरोगा को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों पर घूमने वाले लोगों से पूछताछ की जाए और बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के लॉक डाउन उल्लंघन के चालान किए जाएं। सभी गाड़ियों के कागज तक चेक किया जाए जिन गाड़ियों के कागज नहीं है उन गाड़ियों को तुरंत सीज किया जाए और लोगो से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है।जहा उन्होंने शिवरात्रि को लेकर भी बताया कि शिवरात्रि पर्व को लेकर भी हमारी ओर से व्यवस्था की गई है सभी मंदिरों के बाहर बैरिकेडिंग और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।जिस से भिड़ एकत्र ना हो।और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए।

Click