लालगंज(रायबरेली)सरेनी थाना क्षेत्र मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं,बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के क्रम में सरेेनी कस्बा स्थित एस.एम.सिंह सरस्वती विद्या मंदिर दरियावखेडा में एन्टीरोमियों टीम द्वारा बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक हिदायत दी गयी!उल्लेखनीय है कि विद्यालय में बालिकाओं को एण्टीरोमियों टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वूमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,पुलिस आपातकालीन सेवा 112,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,स्वास्थ्य सेवा 102,एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी!इस मौके पर उप निरीक्षक इसरार हुसैन,आरक्षी शिव प्रकाश,महिला आरक्षी शिखा तिवारी,कृतिका सिंह,दीपांजलि सिपाही,चालक होमगार्ड अखिलेश समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
मिशन-शक्ति अभियान में एन्टी रोमियो टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक
Click