कौशाम्बी| कोरोना महामारी से हुए लाक-डाउन में फसे आधा दर्जन से अधिक मजदूर शुक्रवार को जनपद की सीमा में दाखिल हुए है। मजदूर लखनऊ से 150 किलोमीटर की पदयात्रा कर थके-हारे जनपद पहुंचे है। सीमा पर मजदूरों का हेल्थ चेकअप किये जाने के बाद उनके भोजन व् ठहरने का इंतजाम सिराथू तहसील प्रशासन ने रैन बसेरा में किया है।
सिराथू एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने बताया है कि लखनऊ से पैदल चलकर 8 मजदूर सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा नगर पंचायत की सीमा पर पहुंचने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंच मेडिकल टीम की मदद से सभी का हेल्थ चेकअप व् कोरोना वाइरस टेस्ट कराया गया। सभी पदयात्री मजदूर मध्यप्रदेश के रीवा जनपद के रहने वाले है। सभी की स्वास्थ्य सामान्य व् कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव पाया गया है। मजदूरों के रुकने व् भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पंचायत अझुवा को दी गई है। सुबह सभी का स्वास्थ्य परीक्षण पुनः कर उनको गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जायेगा।
Click