महोबा , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनपद की पाँचों निकाय एवं कबरई-चरखारी विकास खण्डों के कुल तेहत्तर जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित कम्युनिटी गार्डन में जनपद की समस्त पांचों निकाय नगर पालिका परिषद महोबा, चरखारी एवं नगर पंचायत कुलपहाड़, कबरई एवं खरेला के 25 वर-वधू दाम्पत्य सूत्र में बँधें। विकास खण्ड कबरई के 27 जोड़े एवं विकास खण्ड चरखारी के कुल 21 जोड़ों विवाह रचाये। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) रामप्रकाश जी, उपजिलाधिकारी सदर जीतेन्द्र कुमार पालिकाध्यक्ष डाॅ0 सन्तोष चैरसिया, अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद जीवन की मंगल कामना की। सामूहिक विवाह में प्रतिभागी वर-वधू को शासन द्वारा प्रदत्त गृहस्थी का सामान, पायल एवं बिछिया प्रदान किये गये। आगन्तुकों के लिए भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गयी।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत 73 जोड़े हुए एक दूजे के
Click