मुढारी में अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने लगाई कोरोना की क्लास

14

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ (महोबा)। कोरोना को लेकर गांवों में जनजागरुकता अभियान जोर पकडता है। अफसरों के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी इस अभियान में आगे आने लगे हैं। निकटवर्ती ग्राम मुढ़ारी में अफसरों ने डेरा डाला। उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश ने अपने लाव लश्कर एवं कर्मचारियों के सहयोग से गांव में दो मई से पंद्रह दिन में दूरदराज के शहरों से मजदूरों ( श्रमिकों ) आदि का कॉविड-19 महामारी के संक्रमण के चलते स्क्रीनिंग मशीन से गली- गली भ्रमण कर पचास से ज्यादा लोगों का तापमान मापा एवं जरूरतमंदो को मास्क वितरित किए। इस अवसर पर गांववासियों को कोरोना संक्रमण के लक्षणों के बारे में बताया गया और ग्रामवासियों को महामारी के भीषण प्रकोप के बारे में विधिवत तरीके से समझाया और उन्हें अन्य जानकारियां भी दी गई ताकि गांव के लोग सतर्क रह सकें जिससे कि व्यक्ति अपने परिवार और समाज की स्वयं सुरक्षा कर सकें इस मौके पर उनके साथ संबंधित कर्मचारियों ने लोगों को आगाह कर समझाया कि अगर किसी भी व्यक्ति या परिवार में बुखार, खांसी, जुकाम या गले में दिक्कत जैसी समस्या या लक्षण उत्पन्न हो तो तुरंत अपने गांव के प्रधान या सचिव एवं आशा कार्यकत्रियों या फिर लेखपाल आदि को अवगत कराकर तुरंत ही उनकी जांच कराएं जिससे कि अन्य लोगो को महामारी से ग्रसित होने से बचाया जा सके।उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर मिश्रा एवं सचिव देवकरन कुशवाहा साथ में अध्यापक रमेश यादव एवं पुलिस बल के साथ छेदी प्रसाद और गांव की सभी आशाएं व ए एन एम आदि की उपस्थिति रहीं . स्वास्थ्य कार्यकत्रिओं ने बाहर से आए हुए लोगों का हाल जाना और उन्हें घर पर रहने की उचित सलाह दी . सभी को मास्क तौलिया आदि से मुंह ढंकने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की. जिससे इस वैश्विक महामारी की जंग को जीत कर सफलता हासिल की जा सके।

Click