मेरठ: व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

10

रिपोर्ट – सोनू

मेरठ । पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बाजारों को 5 दिन दोनों तरफ से खुलने की मांग की गयी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा ने कहा की वर्तमान में व्यापारियों की स्थिति बेहद दयनीय है व्यापारी ओर लॉकडाऊन झेलने की स्थिति में नहीं है।आज उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो नयी गाडलाइन जारी की गई है जिसमें सप्ताह में 5 दिन बाजारों को खोलने का नियम ओर 2 दिन पुर्ण बंदी रहेगी उसका संगठन स्वागत करता है ।तथा मेरठ जिला प्रशासन से मांग करता है। की रोस्टर प्रणाली को तत्काल समाप्त कर सप्ताह में 5 दिन जिले के समस्त बाजारों को दोनों ओर से खोलने का आदेश जारी करें। जिससे व्यापारी राहत की सांस ले सकें अन्यथा व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। वर्तमान में रोस्टर के हिसाब से व्यापारी मात्र सप्ताह में 2 ही दिन अपनी दुकान खोल पाएगा। महीने में मात्र 8 दिन दुकान खुलने से व्यापारियों की कमर टुट जाएगी बडी संख्या में किराए पर दुकान चलाने वाले व्यापारी है। जिन्हें पुरे महा का किराया देना पड रहा है और बैंक की किस्त तथा बिजली के बिल सभी की देनदारी है बदहाली की तरफ व्यापारियों की स्थिति है।

पं0 आशु शर्मा ने कहा की अगर जिला प्रशासन रोस्टर व्यवस्था समाप्त कर सप्ताह मे 5 दिन दोनों ओर से बाजारों को खोलने की अनुमति नहीं देता तो पश्चिम उ0 प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल व्यापारियों के हितो मे आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।

इस मौके पर सुमेर सिंह धार, पियुष वषिष्ठ, विजय ओबेरॉय, हाजी शारिक, लोकेश चंद्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Click