मेरठ साइबर सेल की बड़ी कामयाबी क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर किये गिरफ्तार

9

रिपोर्ट – सोनू ख़ान

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में मेरठ के साइबर सेल टीम ने दो शातिर अभियुक्तों को दबोच लिया। इनके पास से ढाई लाख रुपये दो मोबाइल और लैपटॉप आदि बरामद हुए हैं।

एसपी सिटी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पहले क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से कागजात लेते थे फिर बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड बनवा लेते थे। डिलीवरी के टाइम गलत पता बता कर उसको रिजेक्ट करा देते थे और क्रेडिट कार्ड को खुद एक्सेप्ट कर लेते थे। उसके बाद क्रेडिट कार्ड से ज्वेलरी शॉप पेट्रोल पंप अन्य जगहों पर स्वाइप करा कर ठगी का कार्य कर रहे थे।

एसपी सिटी ने मेरठ कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह अंतरराजयीय है। इनकी ठगी की बाबत ब्रह्मपुरी निवासी अमित पाठक ने शिकायत की थी।

उनकी शिकायत पर साइबर टीम ने करवाई करते हुए युवक सरोज अहमद सैफी पुत्र इस्लामुद्दीन दानिश मोहम्मद पुत्र यूनिस हाल सरोज अहमद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं और दानिश नौचंदी थाना क्षेत्र को दबोच लिया।

इनके पास से दो मोबाइल एक लैपटॉप ढाई लाख रुपए नगद बरामद हुए। इनके खिलाफ कानूनी करवाई की जा रही है।

Click