मेला देखने गये युवक की संदिग्धावस्था में मौत

116

महराजगंज रायबरेली , क्षेत्र के हसन पुर गांव के पास खून से लत पथ एक युवक बेहोसी हालत में मिला। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस की मदद से उसे सी एच सी लाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चले की गुरुवार देर रात शिवगढ़-महराजगंज मार्ग के किनारे स्थित हसन पुर गांव के पास राहगीरो ने खून से लत पथ एक युवक को देखा। उसके सिर व होठ के अलावा आंख के पास चोट के निशान मिले वहीं कुछ दूरी पर एक साइकिल भी पड़ी मिली।

ग्रामीणों व एंबुलेंस की मदद से युवक को सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक अनिल भारद्वाज ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में सी एच सी लाया गया। इस दौरान अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना सोशल मीडिया पर फैलने पर युवक की पहचान कोटवा मदनिया निवासी राजविंद (27) पुत्र संतलाल के रूप में हो सकी। परिजनों ने बताया की मृतक युवक गांव स्थित हजूरीशाह की दरगाह पर लगे मेले को देखने गया था। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत मार्ग दुर्घटना से ही होना प्रतीत हो रहा है। फिर भी घटना की गहनता से जांच की जाएगी।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click