मोक्ष धाम के सुन्दरी करण का समाजसेवी ने उठाया बीडा

31

महोबा बुन्देलखण्ड , स्वच्छ महोबा सुन्दर महोबा नगर पालिका परिषद का। सपना साकार करने के लिये  राठ रोड़ स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी समाजसेवी भगवती प्रसाद सोनी ने अपनी अटूट मेहनत एवं परिश्रम से राठ रोड स्थित मोक्षधाम की हालात आज वास्तविक बदल दी है। बता दें कि समाजसेवी भगवती प्रसाद सोनी भवानीदीन सेवा संस्थान द्बारा संचालित निःशुल्क शव वाहन चलाकर शवों को मोक्षधाम पहुंचाने का कार्य कई वर्षों से करते चले जा रहे हैं। यहां तक की कोरोना कल में उन्होंने बिना रुके, बिना थके, बिना डरे न जाने कितने शवों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

परंतु जनपद के मोक्षधामों की हालत देखकर उनका मन द्रवित बार-बार उठता था।‌ इसीलिए भगवती प्रसाद सोनी जी ने मोक्षधामों की हालत सुधारने का संकल्प लिया। जिसकी शुरुआत उन्होंने राठ रोड स्थित मोक्षधाम राठ रोड़ से की।‌ आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उनकी मेहनत से मोक्षधाम अब मोक्षधाम न लगकर पिकनिक स्पॉट लगने लगा है। परंतु विडंबना यह है कि शासन एवं प्रशासन के कुछ ही अधिकारी और महोबा के जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसे समाज सेवियों का साथ नहीं दे रहे हैं रविवार को समाजसेवी भगवती प्रसाद सोनी द्वारा मोक्ष धाम राठ रोड  ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ मोक्ष धाम की तस्वीर बदलती नजर आ रही है।

जिसमें नगर पालिका परिषद महोबा के अधिशासी अधिकारी अवधेश यादव द्बारा सहयोग करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीएम जितेंद्र कुमार महोबा व जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने मोक्ष धाम पर पेड़ पौधे और गमला रख कर समाजसेवी भगवती प्रसाद सोनी की काफी सराहना की इस मौके पर मानव सेवा संस्था महोबा इकाई के सभी सदस्य पदाधिकारी, स्वतंत्रत पत्रकार समिति के जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता,  सी आई ए ग्रुप के अधिवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा, अमित सोनी  अरविंद सोनी  देवी सिंह राजपूत  हरी ओम सोनी  पप्पू यादव चरखारी पत्रकार देवीदीन वर्मा मानव सेवा संस्था जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार राष्टीय स्वयं सेवक से अंकित सोनी आदि मौजूद रहे परन्तु समाजसेवी द्वारा किये गये नेक कार्य  के लिए कभी शासन प्रशासन राजनेताओं के द्बारा संज्ञान नहीं लिया गया अपितु जनपद में केवल अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर फोटो खिंचवाने वाले समाज सेवियों को सम्मानित करने की परंपरा चली जा रही है।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click