रिपोर्ट – मोजीम खान
अमेठी-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली पुलिस की लापरवाही के कारण क्षेत्र में जमीनी विवाद सहित अन्य घटनाए रुकने का नाम नही ले रही है।बिना पुलिस अधीक्षक से शिकायत के मोहनगंज पुलिस पीड़ितों की नही सुनती है।पुलिस अधीक्षक के फटकार के बाद ही मोहनगंज पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर गौर करती है।ताजा मामला मोहनगंज थाने के पाकर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियां भांजी, जिसमें दोनों तरफ से तीन महिलाओं समेत नौ लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने मामले में सत्रह लोगो को नामजद किया है।मिली जानकारी के अनुसार द्वारिका प्रसाद व माता प्रसाद के बीच जमीनी विवाद को लेकर सुबह कहा सुनी होने लगी। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और प्रकरण खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए ।जमकर हुई मारपीट में नौ लोग जख्मी हो गए ,जिन्हें घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मारपीट में राकेश पाण्डेय, माता प्रसाद, प्रदीप , धीरेन्द्र व जितेंद्र तथा दूसरे पक्ष के सतीश, आशीष, जनक दुलारी, कृष्णा व निशा घायल हुए हैं।पुलिस ने द्वारिका प्रसाद की तहरीर पर आठ तथा माता प्रसाद की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने बताया कि जमीन के विवाद में मारपीट हुई है। दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।