मोहर्रम और गणेश पूजा को लेकर जिलाधिकारी ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ की शांति समिति की बैठक

10

रिपोर्ट – महेंद्र कुमार गौतम

जालौन, उत्तर प्रदेश। उरई के विकास भवन सभागार में मोहर्रम और गणेश पूजा को लेकर जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर ने जिलेभर से आए सभी वर्गों के साथ मिलकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जिसमें मुस्लिम वर्ग के लोगों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन से जारी किए गए गाइडलाइन और निर्देशों का पालन करने की सहमति व्यक्त की मौलाना ने जिलाधिकारी से मांग की त्यौहार के दौरान बिजली पानी और साफ सफाई की व्यवस्था उचित रहेगा। समय-समय पर नगर पालिका और नगर पंचायत के जरिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने गणेश पूजा को लेकर हिंदू भर के लोगों से अपील की है कि शासन के द्वारा जाए गाइडलाइन में किसी भी तरह का पंडाल किया जाएगा और उस पर भी पाबंदी लगा रखी है।

जिलाधिकारी लोगों के द्वारा जो समस्याएं बताई गई हैं उन्हें अधिकारियों को बेटी करा दिया जाए जिन्हें समय रहते पूर्ण कर दिया जाएगा साथ ही कोरोनावायरस के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना सभी लोग सुनिश्चित करें जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।

Click