मान्धाता बाजार में बिजली का तार
मान्धाता बाजार में बन रही सी सी सड़क निर्माण से सड़क हुई 13 इंच ऊंची
कभी भी हो सकती है बड़ी
सड़क चौड़ीकरण में बिद्दुत पोल है सड़क में
शिकायत के बाद भी
अंजान बना बिभाग
ब्रेकिंग प्रतापगढ। मान्धाता बाजार में सड़क र्निमाण से बड़ा खतरा मान्धाता प्रधान प्रतिनिधि मदन गोपाल सिंह ने बताया मान्धाता बाजार में सड़क बन रही है सड़क ऊंची हो जायेगी लेकिन बिजली बिभाग के अधिकारी यस डी ओ के द्वारा लाईन मैन को आदेशित करने के बावजूद जिम्मेदार लोग कर रहे हैं किसी बड़ी घटना का इंतजार सड़क र्निमाण में पोल सड़क के अंदर कब हटेगा पोल जनता जनार्दन के साथ ये कैसा खिलवाड़ वही गांव के राकेश मौर्य ने कहा कि विश्व नाथ गंज पावर हाउस से मान्धाता बाजार तक 11000की बिद्दुत लाईन लगभग सन 1980 में बनाई गई थी वही लाईन का तार बिल्कुल 6 फिट के ऊपर है किसान व राहगीर कच्चे चकरोट से प्राया पैदल इन जाना जरूरी है ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों लाइनमैन को सूचित किया गया लेकिन इस समस्या को दूर करना विभाग मुनासिब नहीं समझ रहा है वही इस संबंध में राकेश मौर्य जीतलाल मौर्य राम मूरत विश्वकर्मा सहित निवर्तमान ग्राम प्रधान मांधाता प्रतिनिधि मदन गोपाल सिंह ने भेंटवार्ता में बताया है कियह समस्या बहुत बड़ी है कभी भी कोई अपनी घटना हो सकती है विभाग इस मामले का निदान जल्द से जल्द कर दे तो बच सकती है बड़ी घटना चलतेअवनीश कुमार मिश्र प्रतापगढ़
मौत को दावत दे रहा है
Click