सड़क हादसे में मौत पर रोड जाम

10

रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के सरेनी रोड पर अपने बेटे के साथ साइकिल पर बैठकर जा रहे बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई बुजुर्ग महिला की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कार चालक की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम खुल सका।

ये था मामला

दरअसल मंगलवार को बुजुर्ग महिला ननका देवी उम्र 65 वर्ष अपने बेटे के साथ साइकिल पर सवार होकर लालगंज बाजार जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग महिला ननका की मौके पर ही मौत हो गई जब कि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया बुजुर्ग महिला बेचू का पुरवा गांव की रहने वाली है आज बुधवार को जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा ग्रामीणों ने कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को गांव के सामने सरेनी रोड पर रख दिया जिसके बाद घंटों जाम लगा रहा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया बुझाया और कार चालक की जल्द गिरफ्तारी का वादा किया जिसके बाद जाम खुल सका मौके पर एसडीएम जीत लाल सैनी सीओ इंद्रपाल सिंह मौजूद रहे।

Click