कबरई , महोबा , कबरई में चल रहे केसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में यमराज क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मैच में जीत हासिल की।
मैच में यमराज क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रकाश मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जो निर्णय गलत साबित हुआ। और उनकी टीम 12 ओवर में महज 67 रन ही बना सकी।जवाब में उतरी हरदौनी की टीम ने अच्छी शुरुवात की लेकिन बीच में यमराज के गेंदबाज प्रबल,अखिलेश,और सुमित की कसी हुई गेंदबाजी से हरदौनी टीम के बल्लेबाज जल्द ही आउट हो गए। और हरदौनी की टीम मात्र 57 रन में बना सकी। जिससे यमराज क्रिकेट क्लब ने 10 रन से मैच जीत लिया। मैच में 4 विकेट के लिए सुमित को भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मैच में धीरू सिंह,संजय शुक्ला ,आकाश घोष,सचिन सोनी,अंशुल सोनी,नफीस,राहुल तोमर, छत्रपाल सिंह,सुधीर सिंह,शेखर नामदेव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
यमराज क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मैच में जीत हासिल की
Click