“हे जनता ! कब सीखोगे नेता जी से”
न्यूजडेस्क – होली का त्योहार अभी हाल में सम्पन्न हुआ है, तो बात बात पर सिर्फ यही कहा जा रहा है कि बुरा न मानो होली है, मगर होली के नाम पर इतना भी अति न हो कि बुरा मानना ही पड़ जाए, जी हां जिन नेताओ के लिए समर्थक यानी कि जनता मतलब हम और आप आपस मे लड़ जाते हैं, बोलना बन्द कर देते हैं वही नेता अगर एक साथ बैठकर हमारे ही सामने चाय की चुस्कियां लें तो बुरा लगेगा या नही, अब बुरा लगेगा तो नेता जी तो यही कहेंगे कि बुरा न मानो होली है, और नेता जी फिर कल से हमको आपको अपने सिद्धान्त बताएंगे, आइये पढ़ें होली स्पेशल हे जनता ! कब सीखोगे नेता जी से
दलगत भावनाओं को किनारे करके आये नेताजी
जब भी चुनाव होता है तो सभी पार्टी के नेता एक दूसरी पार्टी की जमकर बुराई करते हैं, यहां तक कि व्यक्तिगत बुराइयों की भी बाते होती हैं, सिद्धान्तों की गंगा बहाई जाती है, कोई काम के नाम पर वोट मांगता है, कोई धर्म का ठेकेदार बन जाता है , कोई जवानों की लाश पर राजनीति करता है तो कोई ईमानदारी के समुंदर में डुबकी लगाता है ऐसा ही एक नजारा रायबरेली में दिखा जहां पार्टी की विचारधारा, दलगत भावनाओ को किनारे कर आज कांग्रेस, भाजपा, आप व अन्य पार्टी के नेताओं ने एक मंच से जयघोष किया मगर भोली भाली जनता कुछ समझ न पाई।
यह भी पढ़ें : 👇
यहां फिर चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती!
कांग्रेस भाजपा व आप के दिग्गज एक मंच पर
रायबरेली में आज क्षत्रिय समाज द्वारा होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, क्षत्रिय समाज के दिग्गज नेताओं को इस कार्यक्रम में बुलाया गया था, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद आप नेता संजय सिंह को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया था, कार्यक्रम में उस समय देखने वाला नजारा आश्चर्यजनक था जब आप के दिग्गज संजय सिंह, सरेनी से भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, कांग्रेस से सदर विधायक अदिति सिंह, व कांग्रेस नेता मनीष सिंह सहित अन्य पार्टी के दिग्गज नेताओं ने एक मंच से होली की बधाई देते हुए सम्मान भी ग्रहण किया, सभी नेताओं को देखकर ये कोई नही कह सकता था कि ये वही नेता हैं जो जनता को पार्टी सिद्धान्तों का मूल्य बताकर बहकाते रहते हैं और आपस में लड़ाते रहते हैं, कांग्रेस, आप , व अन्य पार्टी के नेताओं के गले मे भगवा शाल व गमछा आज जनता को शायद यही सीख दी रहा था कि राजनीति में सब जायज है, खैर बुरा न मानो होली है।