यह कहां! बांटी जा रहा थी प्रवासियों को राशन किट

11
  • ट्रेडर्स की दुकान पर वितरित की जा रही थी प्रवासियों को राशन किट

  • अपर आयुक्त को निरीक्षण में मिली मनमानी, मातहतों को जमकर लगाई फटकार

रिपोर्ट – दीपक राही

रायबरेली – कोरोना वैश्विक महामारी में लोगों को खाद्यान्न की समस्या से निपटने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर खाद्यान्न वितरित किये जाने के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है । चल रही मनमानी उस समय देखने को मिली जब खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त अनिल कुमार राही ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में हकीकत से रूबरू हुए । बताते चलें कि अपर आयुक्त ने दरियापुर स्थित कृपालु इंस्टीट्यूट में बनाये गए कोरेंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया । इसके बाद कुचरिया में निरीक्षण करने पहुंचे अपर आयुक्त ने एक ट्रेडर्स की दुकान पर प्रवासी मजदूरों को राशनकिट वितरित होता मिला । इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए लापरवाह सचिव सुशीला मौर्या को जमकर फटकार लगाते हुए मौजूद खण्ड विकास अधिकारी को भी कड़ी चेतावनी दी । जबकि कुल 65 प्रवासी मजदूरों में महज कुछ ही लोगो राशन किट दी गयी थी । कमोबेश झकरासी गांव में भी यही हाल रहा । दर्ज 75 प्रवासी मजदूरों में महज 42 को ही राशन किट दिया गया था । जिस पर अपर आयुक्त ने एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि दो दिन में सभी पात्र लोगो को राशन किट उपलब्ध कराया जाए । बीडीओ द्वारा बजट की अनुपलब्धता जताने पर आयुक्त ने एडीएम वित्त एवं राजस्व से जानकारी लेते हुए बीडीओ को बजट की मांग करने के निर्देश दिए । अपर आयुक्त ने कहा कि राशन किट वितरण के लिए बजट की कोई कमी नही है । इस दौरान एसडीएम सदर शालिनी प्रभाकर, बीडीओ जेनिथकांत, एडीओ पंचायत सईद अहमद, प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Click