रोते-बिलखते परिजन
लालगंज (रायबरेली)सरेनी , मंगलवार की शाम को थाना क्षेत्र के एक गांव में गृह कलह से तंग आकर युवक ने फांसी पर लटक कर जान दे दिया,इससे कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर (बंगला) गांव के रहने वाले भूपेंद्र सिंह उर्फ भोला सिंह उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र विजयपाल सिंह मंगलवार की शाम समय करीब 4 बजे गांव के पूर्व दिशा में महुआ के पेड़ पर चढ़कर मफलर का फंदा बनाया और फांसी पर लटक गए। फसल की रखवाली कर रहे लोगों ने जब उसे फांसी पर लटका देखा तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को घटना की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे उसे फांसी से उतारा गया लेकिन तब तक भूपेंद्र सिंह की सांसें थम चुकी थी। घटना से मृतक की पत्नी प्रिया सिंह,माता शकुंतला,बेटे वंश (8 वर्ष),शुभ (5 वर्ष) का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों की मानें तो मृतक गृह कलह से परेशान था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। उधर कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा,रिपोर्ट आने पर तस्वीर साफ हो जाएगी।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
Click