स्थानीय प्रशासन ने सभी को पहुंचाया उनके राज्य छत्तीसगढ़
चित्रकूट। कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए लागू किए गए लॉक डाउन के चलते लगातार प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं।
चित्रकूट एम पी यू पी बार्डर से भी प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में मजदूर घरों की ओर लौट रहे हैं। बीते दिवस यू पी के विभिन्न जिलों में फंसे छत्तीसगढ़ के 45 मजदूरों को यू पी प्रशाशन के द्वारा बस से लाकर चित्रकूट में छोड़ दिया था। इन मजदूरों में महिलाओं के साथ ही छोटे बच्चे भी थे। ये सभी छत्तीसगढ़ी मजदूर यू पी के लखनऊ, कानपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों के ईट भाठ्ठों में मजदूरी करते थे। चित्रकूट पहुंचे छत्तीसगढ़ी मजदूरों के बारे में स्थानीय प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार चित्रकूट ने इनके रहने खाने का इंतजाम किया। आज सुबह इन सभी 45 छत्तीसगढ़ी मजदूरों को पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस में ले जाकर इनका मेडिकल चेकअप किया गया, बाद में जिला प्रशासन सतना से बात कर नायब तहसीलदार चित्रकूट ने इन सभी को बस में बिठाकर लंच पैकेट देते हुए छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया।