यूपी पुलिस के जज्बे की अनसुनी कहानी

28

यूपी पुलिस के जवानों में अपनी ड्यूटी के प्रति कितनी ईमानदारी है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसी महिला सिपाही के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में फंस गई और उन्होंने वहीं ड्यूटी लगवाने का निवेदन किया। अब वो दिल्ली में ही अपनी ड्यूटी बड़ी ईमानदारी से निभा रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि क्या है पूरा मामला

कानपुर जिले में हैं तैनात

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला सिपाही रीना शर्मा कानपुर में तैनात थीं। उनकी शादी दिल्ली में हुई और लॉकडाउन के समय वो दिल्ली में ही फंसकर रह गईं। लॉकडाउन की वजह से कानपुर तक सफर कर नहीं सकती थीं लिहाजा अधिकारियों से अनुरोध किया कि नजदीकी थाने में ही ड्यूटी ज्वाइन करा दी जाए।

यूपी पुलिस ही देगी सैलरी

महिला सिपाही की ड्यूटी के प्रति निष्ठा देख यूपी पुलिस के अफसरों ने दिल्ली के अफसरों से बात की। जिसके बाद ये तय हुआ कि रीना लॉकडाउन खत्म होने तक दिल्ली में ही पुलिस की ड्यूटी करेंगी। हालांकि उनकी सैलरी यूपी पुलिस से ही आएगी। फिलहाल अब महिला सिपाही दिल्ली में अपनी ड्यूटी काफी ईमानदारी से निभा रहीं हैं।

Click