ये चौकी इंचार्ज खड़ी बाइको का कर देते हैं ‘ई चालान’

309

सलोन,रायबरेली।सूची चौकी प्रभारी की मनमानी से बिना ‘अपराध’ लोगो के ई चालान कट रहे है।जिससे व्यापारी संगठन में गुस्से का उबाल है।मौके पर मौजूद व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे दी।जिसके बाद क्षेत्राधिकारी ने व्यापार संगठन के साथ बैठक करते हुए समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।उपनिरीक्षक देवेंद्र अवस्थी को हाल ही में रायबरेली शहर से सलोन कोतवाली के चौकी सूची का इंचार्ज बनाया गया था।सूची चौकी इंचार्ज देवेंद्र अवस्थी वर्दी रौब दिखाकर दुकान के सामने खड़ी गाड़ियों का ई चालान कर देते थे।यह यह बात बतानी जरूरी है कि उच्चाधिकारियों की नजरों में टॉप पर बने रहने के लिए चौकी प्रभारी द्वारा दुकान के सामने खड़ी बाइको का फर्जी ई चालान कई दिनों से किया जा रहा था।मण्डल के अध्यक्ष रन बहादुर ने बताया की शानिवर कि देर शाम अपने हमराहियों के साथ निकले चौकी प्रभारी देवेंद्र अवस्थी सूची चौराहे पर पहुचे। चौराहे पर स्थित रज्जन की जलपान की दुकान और प्रह्लाद की किराने की दुकान के सामने खड़ी बाइको का चौकी प्रभारी फर्जी चालान करना शुरू कर दिया।जिससे व्यापारी वर्ग आक्रोशित हो उठा।और चौकी प्रभारी देवेंद्र अवस्थी की कार्यशैली के विरुद्ध आंदोलित होने की चेतावानी दे दी।इस मौके पर चौहान गुट के जिलाध्यक्ष जीसी चौहान के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल सीओ राम किशोर सिंह से मिला।व्यापारियों ने चौकी प्रभारी सूची की कार्यशैलो पर नाराजगी जताई।और कार्यवाही की मांग की गई।लेकिन उच्चाधिकारियों के हस्तकक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।वही सीओ राम किशोर सिंह का कहना है कि किसी तरह का कोई विवाद नही था।चौकी प्रभारी ने बताया कि व्यापारियों के साथ बैठक कर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात हो रही थी।ई चालान का कोई मामला नही था।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click