रपट लिखाने का दबाव बनाने पर थानाध्यक्ष रौनाही के कोप भाजन का शिकार हुए सपा कार्यकर्ता

30

सोहावल/ अयोध्या
हमारे सोहवल संवाददाता के अनुसारम मतदानके दिन रौनाही थाना क्षेत्र के पिरखौली गांव में भाजपा कार्यकर्ता भोला यादव की पिटाई करने के आरोप में उसी गांव निवासी युवजनसभा के जिला अध्यक्ष राणा जय सिंह यादव उनके भाई अमर यादव सहित 13 व्यक्तियों पर छेड़खानी तथा घर में घुसकर मारपीट करने आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने से नाराज लगभग 50 सपा कार्यकर्ताओं के साथ बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ‘गब्बर’ के नेतृत्व में थाने पहुंचे लोगों ने उक्त रपट को रद्द करते हुए भोला यादव के भी खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। देखते ही देखते बातचीत गर्मा-गर्मी में बदल गई जिससे नाराज थानाध्यक्ष रौनाही शमशेर सिंह ने उक्त लोगों को अभिलंब थाना परिसर छोड़ देने की चेतावनी देते हुए कहा कि हम किसी भी दबाव में आकर कोई कार्य नहीं करेंगे। लिखी गई रपट की विवेचना न्याय पूर्ण ढंग से की जाएगी। विवेचना के पश्चात ही उचित कार्रवाई हो सकेगी। इस बारे में थानाध्यक्ष रौनाही शमशेर बहादुर सिंह ने बताया उक्त मुकदमे के प्रकरण में सुबह पीड़ित लोगों ने एक व्यक्ति के जरिए फोन करवाया था। जिस पर मैंने कहा था कि यदि किसी व्यक्ति का नाम रपट में गलत ढंग से आ गया है तो विवेचना में नाम निकाल दिया जाएगा। इसके बावजूद भी 50 60 लोगों के साथ गब्बर खान व जय सिंह यादव आदि लोग दबाव बनाने के लिए आए तो उन लोगों से मैंने स्पष्ट रूप से कह दिया कि दबाव के जरिए आप की रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी।मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

Click