रविवार को अभिभावकों के बैठक में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल शामिल होंगी : राजकुमार गुप्ता

20

वाराणसी: राजातालाब , राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल राजातालाब में अभिभावकों के बैठक में शामिल होंगी। वह 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे राजातालाब स्थित सम्पूर्णा लान आएँगी और आरटीई, फी रेगुलेशन एक्ट आदि बाल अधिकार संरक्षकों क़ानूनी एवं व्यवहारिक पहलुओं पर आयोजित बैठक में जन सुनवाई करेंगी. इस अवसर पर बाल अधिकारों, अभिभावक कर्तव्यों और प्राइवेट स्कूलों, शिक्षाधिकारियो सहित पुलिस-प्रशासन के दायित्वों से संबंधित क़ानूनों को जनसुनवाई लगेगी। हिमाद्री ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सदस्य श्रीमती पटेल द्वारा कार्यक्रम में आने और कार्यक्रम में भाग लेने की जानकारी आसरा फार चेंज के प्रमुख अजय पटेल ने दिया और बताया कि हमारा आमंत्रण स्वीकार करने से बैठक को सरकार की वैधानिक स्वीकृति की तरह है।

श्रीमति पटेल के साथ आरटीई, बाल मन के स्वस्थ एवं समावेशी विकास की दिशा में कार्यरत कई प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगंठनों ने भी बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने की स्वीकृति दी है जिनकी ओर से स्वीकृति की सूचना मिलते ही इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर को देश के बाल संरक्षण कानूनो के लिये समर्पित व्यक्तियों, संस्थानों बच्चों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click