रहमते अली फाउंडेशन ने कई ज़रूरतमंद परिवारों को दी खाद्य सामग्री

27


(मोजीम खान)
तिलोई -अमेठी जनपद के बाबागंज में रहने वाले इसरार अहमद रहमते अली फाउंडेशन के अध्यक्ष ने अब से 8 महीने पूर्व लॉक डाउन में एक संकल्प लिया था कि कोई भी गरीब भूखा न रहने पाए जिसके चलते एक टीम गठित की गई। अली की रहमत कमेटी के नाम से कमेटी के लोगों ने घर घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम किया सामग्री में जैसे की दाल चावल आटा नमक तेल चीनी व घरेलू सामग्री दी गई उसके बाद समाज में घूमने के बाद पता चला कि लोगों को कई तरह की दिक्कतें हैं तब से रहमत अली फाउंडेशन अब तक लगातार लोगों की मदद करती चली आ रही है आज जैसे कि कई जगहों पर राशन पहुंचाने का कार्य किया गया जिनके नाम आपको बताते चलें तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र के महोना पश्चिम व पूरे खुदा बन्द तथा हिम्मत गढ़ और इसी के साथ तहसील तिलोई क्षेत्र के ग्राम टड़िया व रायबरेली जिला के नसीराबाद में कमेटी के सदस्यों ने पहुंच कर राशन पहुंचाने का काम किया और कमेटी का कहना है अगर आपके आसपास कोई गरीब व्यक्ति है ऐसा जिसे दिक्कत है जैसे कि लड़की की शादी हो या फिर खाने पीने की दिक्कत हो या दवा इलाज के लिए परेशानी हो तो कमेटी को सूचना दे सकता है कमेटी के माध्यम से जो भी आर्थिक मदद होगी अवश्य की जाएगी इसी के साथ कमेटी के प्रवक्ता कासिम दरगाही ने बताया हमारी कमेटी से अधिक से अधिक लोग जुड़े जिससे कि जरूरतमंदों की मदद हो सके और आप लोगों की दुआएं मिलती रही तो हमारी कमेटी बड़े पैमाने पर भी काम कर सकेगी कमेटी के संचालक अध्यक्ष इसरार अहमद व संयुक्त सचिव मोहम्मद अकरम सोनी व रियासत अहमद कमेटी के सदस्य मोहम्मद सल्लन राजा मतीन इबरार अमित कौशल तनवीर फरहान असलम सलमान चाँद जमाल वारिस महेश वसीम व कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे

Click