राकेश कुमार अग्रवाल
बेलाताल (महोबा) – गांवों में राजनीतिक विरोध अकसर प्रतिशोध के रूप में निकलता है। ऐसा ही ग्राम अकौना में देखने को मिला जब ग्राम प्रधान, उसके भाई और उसके साथियों ने मिलकर अपने राजनीतिक विरोधी को भरे बाजार जमकर धुन दिया।
बेलाताल विकास खंड के ग्राम अकौना के ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा पुत्र किलकोटा कुशवाहा का राजनैतिक विवाद अकौनी निवासी कालीचरन पुत्र जमुना से था। कल प्रधान और उसके साथियों ने अकौना के बाजार में जब कालीचरन को अकेला देखा तो घेर कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में ग्राम प्रधान राजू , उसके भाई हद्दू , मदन और साथी मानसिह पुत्र छिद्दी पाल चारों ने मिलकर कालीचरन की जमकर पिटाई कर दी।
कालीचरन ने ग्राम प्रधान राजू, छद्दू , मदन , मान सिह के खिलाफ हमला करने व जान से मारने की धमकी की तहरीर दी।
वहीं दूसरी ओर राजू ने कालीचरन के खिलाफ भी क्रास तहरीर दी है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रधान राजू , मानसिंह , और कालीचरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।