राजा चन्द्र चूर्ण विद्यालय नहीं दे रहा शिक्षकों को वेतन

28

रिपोर्ट – अशोक यादव

महराजगंज (रायबरेली) । वैष्विक महामारी कोरोना काल में भी शासन के सख्त निर्देशो की धज्जियां उड़ाने में जहां प्राइवेट विद्यालय पीछे नही हैं वहीं अर्द्ध सरकारी विद्यालय भी पैराटीचरों को वेतन न देेकर सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ाने में पीछे नही हैं। कस्बा स्थित राजा चन्द्रचूर्ण सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के पैराटीचरों के मानदेय को रोककर उन्हे परेशान किया जा रहा है।

बताते चलें कि कस्बा स्थित राजा चन्द्रचूर्ण सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विनय सिंह द्वारा स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए तैनात किए गये पैराटीचरों को कई माह से वेतन नही दिया गया है। जिससे विद्यालय में कार्य कर रहे आधा दर्जन से अधिक शिक्षको को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के कुछ पैराटीचरों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि पिछले कई माह से उनका वेतन नही दिया गया है जबकि शासन द्वारा उन्हे बराबर भुगतान किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि मात्र कुछ हजार के मानदेय के लिए उनका वेतन रोका जा रहा है जबकि विद्यालय में तैनात सरकारी अध्यापकों का वेतन रूक जाने पर हंगामा कट जाता है। विद्यालय के पैराटीचरों ने जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से पैराटीचरों की समस्या को गम्भीरता से लेकर उनका मानदेय दिलाये जाने की मांग की है।

Click