-हाईवे चौड़ीकरण में लीकेज पाइपलाइन और हैण्डपम्प दे रहे झटके,
-नीजी समरसेबल हैंडपंप पर सुबह से शाम लगती है भीड़,
वाराणसी: रोहनियां (02/04/2021) तपिश बढ़ने के साथ ही राजातालाब नेशनल हाईवे के आसपास गाँवों में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। हैंडपंप पर सुबह से शाम लगती है भीड़ यदि जल्द पेयजल व्यवस्था सुधारने को ठोस कदम नहीं उठाए गए तो सड़क पर उतर आंदोलन को बाध्य होंगे। पेयजल योजना के दावे के बावजूद ग्रामीणों के हलक बूंदबूंद पानी को सूख रहे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सुदूर गांवों से लोग नीजी नलकूप, समरसेबल हैंडपंप पर वाहनों से पानी लेने पहुंच रहे हैं। महिलाओं, बड़े बुजुर्ग ही नहीं बल्कि अब छोटे-छोटे नौनिहाल तक हैंडपंपों से घर के लिए पानी की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। राजातालाब नेशनल हाईवे पर कचनार, परसुपुर, रानीबाजार, भीखारीपुर, बीरभानपुर आदि तमाम स्थानों पर पेयजल संकट सिर चढ़कर बोल रहा है। आलम यह है कि देर रात तक हैंडपंपों पर भीड़ जुटी रहती है। उक्त गांवों के आसपास स्थित प्राकृतिक जल स्रोत भी लगातार सूखते ही जा रहे हैं जिससे परेशानी और बढ़ गई है। उक्त गांव में शादी विवाह आदि आयोजनों सहित दुकानों आदि में वाहनों के जरिए गांव तक पानी पहुंचाया जा रहा है। जिसमें काफी पैसे की भी बर्बादी हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के बताया कि यदि नीजी हैण्डपम्प समरसेबल और नलकूप पर खराब हो जाए या पानी देना बंद कर दे तो स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाएगी। स्थानीय राजकुमार गुप्ता, मनोज कुमार पटेल, पंकज पटेल, नगीना पटेल, भोला पटेल, अभिषेक आदि लोगों ने उक्त गांवों में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। कहाकि सालभर पहले से ही हाईवे चौड़ीकरण के दौरान पेयजल की पाइपलाइन जगह जगह ध्वस्त होने और बार-बार मरम्मत करवाने के बावजूद लीकेज बंद नहीं होने और रिबोर के अभाव में क्षेत्र के दर्जनों हैण्डपम्प बंद होने से समस्या और विकट होतीं जा रही हैं इस बावत आलाधिकारियों से समस्या के समाधान के लिए कई बार गुहार लगाया गया लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेयजल व्यवस्था सुधारने को ठोस कदम नहीं उठाए गए तो सड़क पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होंगे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी