वाराणसी। राजातालाब (07/07/201) भीषण गर्मी में बिजली की ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या ने ग्रामीण उपभोक्ताओं की परेशानी को बढ़ा रखा है। ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक देने तथा कम वोल्टेज की समस्या दूर करने का आग्रह किया है।
मनोज पटेल, राजकुमार गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, पप्पू विश्वकर्मा आदि उपभोक्ताओं का कहना है कि भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। ऐसे में बिजली ही एकमात्र सहारा है, लेकिन बिजली के बार बार आने जाने और बीच बीच में घंटों तक गुल रहने के सिलसिले ने उपभोक्ताओं को बेहाल कर रखा है। बीती रात बिजली की ट्रिपिंग के चलते लोगों को कई बार अपने घरों से बाहर सड़कों पर आना पड़ा। कुछेक ने छत पर जाकर राहत की सांस ली। दिन में भी बिजल बार बार ट्रिप होती रही। लो वोल्टेज से पंखे रफ्तार नहीं पकड़ रहे हैं। विद्युत चालित उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। बिजली के माध्यम से रोजी रोटी कमाने वाले लोग अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति के अलावा लो वोल्टेज से निजात देने की मांग की है।
रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता, वाराणसी