राजातालाब लॉ कालेज रोड से अवैध कब्जे हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने मांगा पुलिस बल

17

वाराणसी। राजातालाब, पीडब्ल्यूडी ने राजातालाब के ला कालेज रोड पर हुए अवैध क़ब्ज़ा अतिक्रमण की तोड़फोड़ की तैयारी कर ली है।

पीडब्ल्यूडी की ओर से बीते पखवाड़े इस मामले में मुनादी भी करा दी गई है और लोगों से कहा गया है कि वे सड़क से अपने अवैध कब्जे और अतिक्रमण खुद ही हटा लें, नहीं तो तोड़फोड़ की जाएगी।

सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी रश्मि कुमारी की ओर से इस मामले में लोगों से अवैध निर्माण हटाने की अपील की गई है और इसके लिए 5 दिन का समय भी दिया गया है जो बीत गया हैं। मुनादी के बाद कई लोगों ने अपने अतिक्रमण हटा लिए है।

बता दें कि क्षेत्रीय लोगों ने इस बाबत सीएम योगी से दो माह पहले शिकायत किया हुआ है कि 20 मीटर चौड़ी ला कालेज रोड पर दो दर्जन से अधिक इमारतें और काम्पलेक्स बने हुए हैं, जो पीडब्ल्यूडी की सड़क की जमीन पर हैं।

रक्षाबंधन बाद तोड़फोड़ की तैयारी की जाएगी। पीडब्ल्यूडी ने एसडीएम राजातालाब को पत्र लिख कर 10 सितंबर से पहले राजस्व कर्मियों सहित आवश्यक पुलिस बल की मांग की है। किसी भी तरह के हंगामे की आशंका के चलते पीडब्ल्यूडी पूरी तैयारी में है। दूसरी तरफ अंदरखाने लोग भी अलग-अलग तरीके से पीडब्ल्यूडी की टीम का विरोध करने को रणनीति बना रहे हैं।

अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी सीके साहू ने बताया कि नियमानुसार अवैध निर्माण तोड़े जाएँगे। पुलिस बल और राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम मांगा गया है। मैंने लोगों से अपील की है कि वे खुद ही अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटा लें।

  • राजकुमार गुप्ता

Click