बांदा । वैश्विक महामारी कोरोना लाक डाउन के दौरान वृद्ध असहाय जरूरतमंद मजदूर परिवारों को योगी मोदी निशुल्क खाद्यान्न वितरण के क्रम में राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा जनपद के गोड़ी बाबा, भूरागढ़ , चमरौडी़ , गायत्री नगर, बिजली खेड़ा, गायत्री नगर , मंडी समिति , मढ़िया नाका छोटी बाजार, कालू कुआं के 242 परिवारों को वितरित किया इस दौरान प्रभा गुप्ता ने बताया कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा इस लाक डाउन के दौरान हर संभव प्रयास किया जा रहा है की किसी भी परिवार को खाद्यान्न की कमी का सामना ना करना पडे इसको देखते हुए संगठन द्वारा विभिन्न स्तरों पर इस तरह की व्यवस्था की गई है इनके साथ श्री राजकुमार गुप्ता गल्ला व्यापारी सहित व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस व्यवस्था के माध्यम से जनपद के जरूरतमंद परिवारों तक खाद्यान्न राशन सामग्री निशुल्क पहुंचाई जा रही है सामाजिक कार्य में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला अध्यक्ष बीजेपी रामकेश निषाद, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी, निवर्तमान जिला मंत्री सौरभ गुप्ता भैया जी, कार्यालय प्रमुख दिलीप गुप्ता, भारत गुटका के मालिक राकेश साहू, योगेश जैन, मनोज साहू ,विनोद साहू ,अमित गुप्ता, राम सुफल साहू ,रामबाबू गुप्ता ,शिवम सविता, रविंद्र गुप्ता का सहयोग एवं योगदान सराहनीय है!!
Click