बाँदा। वैश्विक महामारी कोरोना लॉक डाउन के चलते योगी मोदी खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की गई है जिसमे राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता के द्वारा जनपद में रहने वाले जरूरतमंद वृद्ध असहाय मजदूर परिवारों को प्रतिदिन खाद्यान्न सामग्री उनके आवास पर एवं संबंधित पुलिस चौकी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
इसी क्रम में आज बलखंडी नाका , खाई पार , छोटी बाजार , छाबीतालाब , शंभू नगर पुलिस लाइन, अतर्रा चुंगी में 238 खाद्यान्न राशन किट का वितरण किया गया। राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा बताया कि इस संकट की घड़ी में देश के प्रधानमंत्री जी के आवाहन एवं मुख्यमंत्री मोदी जी के निर्देशानुसार प्रत्येक असहाय गरीब जरूरतमंद मजदूर परिवारों तक खाद्यान्न की व्यवस्था करना हमारा नैतिक दायित्व है। इसी को देखते हुए आज राजकुमार गुप्ता गल्ला व्यापारी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों के सहयोग से निरंतर खाद्यान्न वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा। किसी भी व्यक्ति के बारे में खाद्यान्न कमी की जानकारी होने पर तत्काल उसको हमारी टीम द्वारा खाद्यान्न उसके आवास पर उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्यान्न राशन किट वितरण में अहम योगदान देने वालों में निवर्तमान जिला मंत्री सौरभ गुप्ता भैया जी स्वतंत्र साहू मनोज साहू विद्यार्थी परिषद के मोहित गुप्ता, वैभव गुप्ता, शिवम, सविता, रविंद्र गुप्ता, रितेश शिवहरे, सुभाष देव ,चौकी इंचार्ज अतर्रा चुंगी ,छोटी बाजार, बलखंडी नाका , खाई पार ,राम सुफल साहू सेक्टर संयोजक धनीराम सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा!