त्रिमूर्ति दबंग बालू कारोबारी खनिज नियमों को तार तार कर, धरती का सीना चीर निकाल रहे लाल सोना।
पनवाड़ी/महोबा , जहां एक ओर बुन्देलखण्ड में बेहिसाब खनिज संपदा की भरमार है। जहां से सरकार को करोड़ों रूपयों की राजस्व की प्राप्ति होती है। वहीं बालू कारोबारियों के अवैध खनन के चलते सरकार को दिन प्रतिदिन लाखों रुपए की क्षति हो रही है।
बता दें थानाक्षेत्र अंतर्गत नकरा में खंगर्रा मौजे के गाटा संख्या 294 रकवा 0.298 हेक्टयर में किसान की जमीन को समतल करने के बहाने भोले भाले किसान को बहला फुसलाकर दबंग त्रिमूर्ति बालू माफियाओं ने जमीन को समतल करने के अलावा खोखला कर डाला। इतना ही नहीं दबंग बालू कारोबारियों ने रात के अंधेरे में भारी भरकम एलएनटी मशीनों से लाल सोने की चाह में किसान की ज़मीन को लगभग 60 फिट तक खोद डाला दबंगो की बालू खुदाई जब तक जारी रही जब तक उसमे पानी नहीं निकल आया। जिसकी तस्वीर हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर अपने कैमरे में कैद की है। वहीं बालू कारोबारी खनिज नियमों को तांक पर रख किसानों की भूमि को दीमक की तरह निगल रहे हैं। बालू कारोबारी अपनी दबंगई के बलबूते खनिज नियमों को दरकिनार कर जनपद के उच्च अधिकारियों की साफ़ सुथरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से अपनी हठधर्मिता पर अडिग रहकर मनमाने तरीके से अवैध खनन को अंजाम दिए हुए हैं। हालांकि खनिज अधिकारी ने बालू कारोबारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही है। जिला खनिज अधिकारी का कहना है कि अवैध रुप से नियम विरुद्ध चल रही बालू खदान को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा साथ ही संचालकों के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ओवर लोडिंग ने नवनिर्मित इंटरलोकिंग सड़क के उड़ा दिए परखच्चे
विगत माह पूर्व ग्राम पंचायत नकरा द्वारा मनरेगा निधि से लगभग 110 मीटर लंबी क़रीब 6 लाख रुपए की लागत से इंटर लॉकिंग सड़क डाली गई थी। जो मैन हाइवे से खदान की ओर जाती है। उपरोक्त सड़क से दबंग बालू कारोबारियों अपनी हेकड़ी के चलते रातों बालू से भरे ओवर लोड ट्रक निकालने का काम कर रहे हैं। जिस कारण लाखों रुपयों की लागत से बनी नव निर्मित सड़क जमींदोज होकर टूट गई है. वहीं जागरुक ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान उक्त बालू खदान एवं ओवर लोडिंग की ओर आकृष्ट कराया है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
रात के अंधेरे में खंगर्रा मौजा के गाटा संख्या 294 पर बेखौफ चटक रहीं भारी भरकम एलएनटी मशीनें
Click