राम मंदिर के कर्णधार थे कल्याण सिंह: राम चन्द्र यादव

26

भेलसर, अयोध्या। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय बाबू कल्याण सिंह की 91वी जयंती समारोह को महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी उत्थान समिति के तत्वधान में मोहल्ला बाबू कल्याण सिंह वार्ड वजीरगंज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है वह निश्चित ही हम कह सकते हैं कि स्वर्गीय बाबू कल्याण सिंह ही उसके कर्णधार हैं।

उन्होंने महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी उत्थान समिति के सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि वीरांगना अवंती बाई लोधी उत्थान समिति को मेरी आवश्यकता होगी हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने के लिए उपस्थित रहूंगा।

इसमें महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी उत्थान समिति के अध्यक्ष राममिलन लोधी,प्रबंधक रामकेवल लोधी,महामंत्री राम कैलाश,लक्ष्य स्वयंसेवक संगठन के जिला अध्यक्ष राम सिंह राजपूत,महामंत्री पवन कुमार लोधी आदि उपस्थित रहे।

महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी उत्थान समिति के अध्यक्ष राममिलन लोधी ने कहा कोई भी व्यक्ति या संगठन जो समाज के हित में कार्य कर रहा है उसके कार्य विचारों एवं उद्देश्यों को समाज तक पहुंचाना है।

हम सब लोधी राजपूत परिवार में पैदा हुए हैं इसलिए हम आपसी सहयोग से स्वजातीय बंधुओं को संगठित करके लोधी समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है आज जननायक भारत माता के सच्चे सपूत राम मंदिर के कर्णधार हिंदू हृदय सम्राट लोधी कल्याण सिंह बाबूजी की जयंती पर हम सब अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर कोटि-कोटि नमन करते हैं।

लक्ष्य संगठन के जिला अध्यक्ष राम सिंह राजपूत जी ने समाज को शिक्षा की ओर बढ़ने का आह्वान किया और बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डालकर नमन किया। कार्यक्रम संयोजक जियालाल लोधी जी ने कहा कि सर्वप्रथम विधायक रामचंद्र यादव को धन्यवाद देता हूं जो मेरे वार्ड मोहल्ला वजीरगंज का नाम बाबू कल्याण सिंह वार्ड के नाम से रखा गया।

आज बाबू जी की जन्म जयंती पर हमें गर्व की अनुभूति होती है और हमारे समाज का नाम गौरवान्वित होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान अनिल,सहजराम,राजेंद्र लोधी,शिवराम,गयादीन लोधी,राम भवन लोधी,रामसहाय,एडवोकेट विष्णुपाल,शोभाराम,मुकुंद राजपूत,ओरीलाल,आकाश,राम बहादुर,भगत,अनिल,अजय,सुनील मौर्या,मोनू,रंगीलाल,रामदीन कोरी,धर्मेंद्र,प्रकाश लोधी,घिराउ,धर्मराज,विवेक,विनय,अलगू,जगत,राम बहादुर,राजकुमार,उमाकांत,सचिन इत्यादि सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित रहेlकार्यक्रम में महिलाएं भी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन पूर्व अध्यक्ष अखिलेश लोधी ने किया।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click