राष्ट्रपिता की 76वी पुण्यतिथि पर बुंदेलों ने अनाथालय जाकर दी श्रद्धांजलि

21

महोबा , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर आज बुंदेलों ने अनाथालय जाकर राष्ट्रपिता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं बच्चों को फल वितरित किये। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी।
महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने बताया कि गांधी जी 21 नवंबर, 1929 को एक राजनैतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने महोबा आए थे। तभी उन्होंने यहां अनाथालय का शिलान्यास किया एवं गरीब, अनाथ बच्चों को एक बड़ा तोहफा दे गये। पं. बैज नाथ तिवारी व उमादत्त शुक्ला की देख-रेख में यह अनाथालय दस वर्ष में बनकर तैयार हुआ। अपने 95 वर्ष के सफर में इस अनाथालय में पले-बढ़े तमाम बच्चे अच्छी-अच्छी नौकरियों में पहुंच गए। अब यह अनाथालय महोबा की एक महत्वपूर्ण विरासत बन गया है।
उन्होंने बताया कि प्रांतीय बाल सेवा सदन अनाथालय के नाम से मशहूर इस इमारत के ऊपर लगी गांधी जी की आदमकद प्रतिमा और ऊपर बैठे उनके तीनों बंदर बचपन से ही हम लोगों को बहुत लुभाते रहे हैं। उनका संदेश “बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत करो” आज भी हमें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर बच्चों के साथ अनाथालय के प्रबंधक राजकुमार त्रिपाठी, बुंदेली समाज के महामंत्री डा. अजय बरसैया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, डा. देवेंद्र पुरवार, पूर्व फौजी कृष्णा शंकर जोशी, गया प्रसाद, अवधेश गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, शालिनी, मनीष व गुड्डू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click