राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 151वीं जयन्ती मनाई गई मॉडर्न कोच फैक्ट्री में

12

स्वच्छता जागरूकता एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) –क्षेत्र आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 151 वीं जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ, श्रमदान, वृक्षारोपण का आयोजन किया गया एवं मुख्य अतिथि महाप्रबंधक आरेडिका विनय मोहन श्रीवास्तव द्वारा आवासीय परिसर में सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट कार्यक्रम का शुभारंभ कूड़ा उठाने वाली गाडि़यों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कोविड-19 के संक्रमण की तात्कालिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के दौरान सोसल डिस्टेंसिंग, समुचित सेनेटाइजेशन, मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ बड़े सामुदायिक समूह को एकत्रित न करते हुए छोटे समूह मे आयोजित किया गया। महाप्रबंधक आरेडिका द्वारा शॅापिंग कम्पलेक्स में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आवासीय परिसर में निवास कर रहे लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम लोगों को बापू के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए एवं माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करना चाहिए। श्री श्रीवास्तव ने एकल उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने पर जोर दिया साथ ही एकल प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसानो के बारे में भी बताया। इस अवसर पर महाप्रबंधक तथा आरेडिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने शापिंग कम्पलेक्स में वृक्षारोपण एवं श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आरेडिका सांस्कृतिक संगठन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ हीं जूट से बने थैलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई अनूप कुमार सहित विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Click