राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग की सदस्या द्वारा आयोजित जन सुनवाई में पहुचें 92 प्रार्थना पत्र

13

जनसुनवाई के बाद प्राथमिक विद्यालय कुल्लाई पहाड़िया और आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण।

महोबा , राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या डॉ दिव्या गुप्ता द्वारा बुधवार को वीर भूमि राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में बच्चों से सम्बन्धित बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बच्चों का अवैध गोद लेना, अपहरण, तस्करी, यौन शोषण चिकित्सीय लापरवाही, स्कूलो में प्रवेश न होना आदि से सम्बन्धित शिविर तथा जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 92 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। जिस पर आयोग की सदस्या द्वारा 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किये गये। जनसुनवाई के उपरान्त सदस्या द्वारा प्राथमिक विद्यालय कुल्लई पहाडिया तथा आंगनवाड़ी केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई, मिड-डे मील आदि की व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयी। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के अतिरिक्त अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click