राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का ले संकल्प- एसपी अपर्णा गुप्ता

31

एसपी के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस कार्यालयों एवं थानों में दिलायी गयी शपथ।
महोबा , राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सत्यम अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दूबे की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनायें दी गयी एवं सभी को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवम् शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति एवम् अन्य प्रलोभन से परे होकर मतदान करने व कराने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा कहा गया कि हमारा मताधिकार हमारी शक्ति है, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये हम सभी को मतदान करना चाहिये इसलिये आप सोच समझ कर व जागरुक होकर राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लें, मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और यह हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी, इसलिये सभी अधिकारी, कर्मचारी चुनाव के दौरान अपने-अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जनपद के सभी थानों में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना,कार्यालय स्टॉफ के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली गयी।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click