14वां रुद्र महायज्ञ एवं विशाल भंडारा के आयोजनकर्ता रहे महंत सर्वेश्वर दास व्यास
लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार के आदर्श ऋषि आश्रम के महंत एवं आयोजनकर्ता श्री श्री 108 श्री महंत सर्वेश्वर दास व्यास द्वारा 14 वां रुद्र महायज का आयोजन किया गया। जिस पर 7 दिनों तक चलने वाली भागवत कथा को क्षेत्र के लोगों ने सुना।
रुद्र महायज्ञ के समापन पर बृहस्पतिवार को हवन पूजन व मंत्रोचार कर समापन किया साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया इस दौरान हजारों की संख्या में प्रसादी पाने वाले हर वर्ग के लोगों की कतारें लगी रहीं बृहस्पतिवार को 1 बजे से ही प्रसादी पाने वालों की लम्बी लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गईं।
धीरे-धीरे स्थिति य़ह हो गई कि भीड़ को काबू कर पाना मुश्किल हो गया। लेकिन आश्रम के सैकड़ों की संख्या में लगे कार्यकर्ताओं ने बिना किसी समस्या के स्थिति को सामान्य बनाये रखा।
वहीं महंत एवं आयोजनकर्ता सर्वेश्वर दास व्यास जी ने एक दिन पहले से क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक कर उन्हें उनके गांवों के हिसाब से पंडालों की जिम्मेदारी सौंप दी थी।
कार्यकर्ताओं ने उसी हिसाब से प्रसादी पाने वालों की व्यवस्था रखीं। आश्रम में लगे बड़े बड़े पंडालों को चार वर्गों में विभाजित किया गया। भंडारे में भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी,खीर परोसा गया आश्रम के समस्त कार्यकर्ता वा भक्तों ने भंडारे में सहयोग कर अहम भूमिका निभाई।
- संदीप कुमार फिजा