रेल कोच एल टू हॉस्पिटल की हालत बद से बदतर

14

बिना भर्ती किए बैरंग वापस लौटा दिया मरीज
लालगंज।रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज स्थित एलटू हॉस्पिटल की हालत बद से बदतर है जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों को बिना भर्ती किए वापस लौटाया जा रहा है.शुक्रवार को भदोखर थाना क्षेत्र के ग्राम जफरापुर की रहने वाली संतोष कुमारी पुत्री हरिलाल को कोविड पाजिटिव होने के चलते जिला अस्पताल रायबरेली से एलटू हॉस्पिटल लालगंज रेफर किया गया था। संतोष कुमारी अपने भाई वीरेंद्र कुमार के साथ एंबुलेंस से एलटू हॉस्पिटल पहुंची जहां मौजूद स्टाफ ने अस्पताल में चिकित्सक न होने की बात कहकर उसे घर जाने की बात कह दी। दूसरी ओर एंबुलेंस उसे वहीं पर छोड़ कर चली गई। काफी देर तक संतोष कुमारी खराब बीमारी की दशा में वहां पर बैठी चिकित्सक के आने का इंतजार करती रही।लेकिन किसी चिकित्सक के न आने तथा हॉस्पिटल में भर्ती न किए जाने पर मजबूरन वह परिजनों के साथ वापस लौटने को मजबूर रही। बताया गया है कि यहां पर जो स्टाफ तैनात भी है उसका मार्च माह के बाद रिन्यूअल तक नहीं किया गया है।एलटू हॉस्पिटल होने के बावजूद यहां पर किसी भी चिकित्सक की तैनाती नहीं है जिसके चलते यदि किसी मरीज को यहां भेजा जाता है तो उसे बिना भर्ती किए बैरंग वापस लौटा दिया जाता है। एक ओर सरकार कोविड रोकथाम के लिए बड़े-बड़े उपाय करने में जुटी है तो दूसरी तरफ जिम्मेदार अफसर बेपरवाह बने हुए हैं। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click