रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया रेलकोच डिब्बा फैक्ट्री का दौरा  

41

लालगंज, रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना,अश्विनी  वैष्णव रेलवे, संचार और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री  ने फैक्ट्री परिसर का  दौरा किया। इस दौरान आरेडिका के महाप्रबंधक एस.एस.कलसी ने आरेडिका में विभिन्न प्रकार के कोचों के निर्माण एवं प्रोद्योगिकी के बारे में, अवगत कराया।  

मंत्री, ने सम्बोधन में आरेडिका के कोचों की तकनीकी, डिजाइन एवं गुणवत्ता की तारीफ की और  आगे कहा कि वन्देभारत कोचों का निर्माण अप्रैल माह से एक बडे़ स्तर पर आरेडिका में होने लगेगा। मोदी जी के सपनों और  रेलवे के विकास में आरेडिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भविष्य में आरेडिका यूरोप के  देशों  में भी निर्यात करेगा। इकोनोमी कोचों का सफाई कर्मी महिलाओं के द्वारा फीता कटवाकर उद्धाटन कराया।

कारखाना निरीक्षण के दौरान उन्होने आरेडिका में बन रहे वन्देभारत टेªनसेटस् के निर्माण अवसंरचना एवं वन्देभारत टेªनसेटस् के मोटरकोच का निरीक्षण किया जिससे  वन्देभारत टेªनसेटस् का नियमित उत्पादन प्रारम्भ को सके आगे इसी कड़ी में शैल असेम्बली लाइन में पूर्णतः स्वचालित मशीनों जैसे सीएनसी मशीन, लेजर कटिंग बेल्ड़िग मशीन, फाइवर लेजर कटिंग   मशीन  , रोवोट बेल्ड़िग मशीन  ,  एवं व्हीलशॉप में स्वचालित व्हीलसेट मशीनों    को देखा।  

इसके बाद इकोनॉमी कोचों की  फर्निशिंग   देखी, और उन्होने एसी इकोनॉमी क्लास के कोचों को हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया। एसी इकोनॉमी क्लास के कोचों को नवीनतम तकनीक से निर्मित किया गया है जिसमें यात्रियों को सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ दिव्यांग यात्रियों की सुविधा केलिए चौड़े प्रवेश   द्वार  एवं शौचालयों   का निर्माण किया गया है।

 एसी इकोनॉमी क्लास के कोचों में बर्थ की संख्या 80 है।इस अवसर पर आशुतोष  गंगल महाप्रबंधक उ0रे0, एवं रायबरेली जिला प्रषासन के अधिकारियों  सहित आरेडिका के उच्च अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
      
Click