रेलवे का भारी वाहन नो इंट्री बैरियर सड़क पर दुर्घटना को दे रहा दावत

20

लोहे का भारी भरकम नो इंट्री बैरियर देर रात ट्रक के द्वारा टूटा

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। अंडर ब्रिज में ऊंचे और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए रेलवे द्वारा लगाया गया लोहे का भारी भरकम नो इंट्री बैरियर देर रात ट्रक ने तोड दिया। बैरियर का सरिया टूटकर सडक पर दुर्घटना को दावत दे रहा है।

कुलपहाड – नौगांव मार्ग पर बेलाताल के पास रेलवे का ४१८ नंबर गेट है। एक साल पहले इस रेलवे फाटक को अनमैन्ड करने के लिए रेलवे ने यहां पर लोहे का भारी भरकम बैरियर लगा दिया था। ताकि अंडरब्रिज से कोई भारी वाहन न निकल सके।

बताते हैं कि रात में एक ट्रक दो बजे बेलाताल से कुलपहाड मार्ग पर एक ट्रक आ रहा था। ट्रक चालक रेल बैरियर को नहीं देख पाया और उसका ऊपर का हिस्सा बैरियर से भिड गया। जिससे भारी आवाज के साथ लोहे का सरिया १५ फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा। जबकि ट्रक चालक बैरियर टूटते ही ट्रक लेकर भाग निकला।

लोहे के भारी भरकम सरिया के सडक के दोनों ओर मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति पैदा हो गई है। इस संबंध में रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

Click