रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रखेगी

11

4277 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से आधी से अधिक उत्तर मध्य रेलवे पर चलीं

राकेश कुमार अग्रवालझांसी। राज्यों की मांग के अनुरूप भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रखेगी।उत्तर मध्य रेलवे 12 और 13 जून को पनकी धाम से नवादा और मैनपुरी से पटना के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रति ट्रेन लगभग 1600 प्रवासियों को परिवहित कर रहा है ।रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि राज्यों के अनुरोध के 24 घंटे के भीतर वांछित संख्या में रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।11 जून तक उत्तर मध्य रेलवे ने 1.8 लाख प्रवासियों और अन्य फंसे हुए व्यक्तियों के लिए 138 श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। कुल 138 ट्रेनों जाने वाली ट्रेनों में से प्रयागराज से 65, झांसी से 63 और आगरा मण्डल से 10 ट्रेनें चली हैं।आने वाले श्रमिक विशेषों के सम्बंध में 11 जून तक देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 202 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर आयी हैं। प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में 202 ट्रेनों में क्रमशः 122, 71 और 9 ट्रेनों का आगमन हुआ है । उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशन पर रुकने वाली तथा 202 समाप्त होने वाली इन ट्रेनों के माध्यम से से 3 लाख से अधिक लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों से वापस लाया गया।उत्तर मध्य रेलवे मुख्य रूप से रेलवे से पासिंग थ्रू रेलवे है और गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल और खाली कोचिंग रेक को चलाने का कार्य इस रेलवे द्वारा कुशल तरीके से संचालित किया गया। ओरिजनेटिंग तथा टरमिनेटिंग श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को सम्हालने के अलावा , उत्तर मध्य रेलवे ने 2358 पासिंग श्रामिक स्पेशल और 2412 खाली कोचिंग रेक को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । पासिंग थ्रू श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संचालन में उत्तर मध्य रेलवे के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय रेलवे द्वारा दिनांक 11 जून तक चलाई गई कुल 4277 श्रमिक स्पेशल में लगभग 55.13% उत्तर मध्य रेलवे के किसी न किसी रूट पर संचालित हुई है ।

Click