टैक्सी आपरेटरों ने जताया आक्रोश
लालगंज.रायबरेली। लालगंज क्षेत्र अबैध टैक्सी स्टैंडों को पुलिस बंद नहीं करा सकी है। स्टैंडों पर अभी भी धड़ल्ले अबैध वसूली जारी है। मुख्यमंत्री ने अबैध रूप से चल रहे टैक्सी स्टैंडों को अविलम्ब बन्द कराने का आदेश जारी किया था लेकिन इस इलाके में पूर्वय से चल रहे एक भी टैक्सी स्टैंड पर वसूली नहीं रूकी है। लालगंज नगर में पांच टैक्सी स्टैंड संचालित हैं। मुराई का बाग रोड़, सरेनी रोड़,सेमरी रोड़,गेगासों, भोजपुर व रालपुर रोड़ पर टैक्सियों से स्टैंड संचालित हैं और उनसे बाकायदे वसूली की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि टैक्सी स्टैंडों पर वसूली करने वाले ठेकेदार विभिन्न मार्गो पर चलने वाली टैक्सियों से पुलिस की माहवारी वसूलने का काम करते हैं। इस बिना पर पुलिस से ठेकेदारों की गहरी सांठगांठ होने के कारण ऐसे अबैध टैक्सी स्टैंडों से वसूली नहीं रूक पा रही है। इन टैक्सी स्टैंडों से करीब 50 हजार रूपये प्रतिमाह की पुलिस की कमाई है। अगर यह टैक्सी स्टैंड बंद होते हैं इस टैक्सियों से वसूली कौन करेगा। अबैध कमाई के चक्कर में मुख्यमंत्री का आदेश यहां बेअसर दिखाई पड़ रहा है। टैक्सी आपरेटरों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि शासन से सख्ती के बावजूद अबैध टैक्सी स्टैंड धड़ल्ले से वसूली कर रहे हैं।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट