रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक सभागार में बैठक कराई

17

सलोन,रायबरेली , संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक सभागार में बैठक कराई। अधिकारियों को समय से पहले कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया। बैठक की जानकारी ज्यादातर ग्राम प्रधानों को नही थी। वही बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख अंजू कुशवाहा नदारत रही। आनन फानन कराई गई बैठक में गिनेजुने जन प्रतिनिधि और ब्लाक कर्मी ही मौजूद रहे। सलोन ब्लाक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी शशि कुमार त्रिपाठी ने आनन फानन संचारी रोग से बचाव सम्बन्धी एक बैठक कराई। बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख अंजू कुशवाह की जगह उनके पति/प्रतिनिधि सन्तोष कुशवाहा मौजूद रहे। इसके अलावा कुछ ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक अन्य कर्मी मौजूद रहे।

बीडीओ ने कहा ने कहा आने वाले बरसात के मौसम से पहले जगह-जगह पड़े गंदगी की साफ-सफाई, नियमित रूप से नाले की सफाई, झाड़ी की साफ-सफाई के लिए सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया। जहां गंदगी हो वहां कीट नाशक दवाओं का छिड़काव करने का निर्देश दिए। ताकि संचारी जैसे रोग से लोगों बचाया जा सके। बड़ा सवाल है कि मानसून दस्तक दे चुका है। और संचारी रोग बचाव की बैठक तब कराई गई जब मीडियो में खबर प्रकाशित होने से बीडीओ की जमकर किरकिरी हुई। इस सम्बंध में प्रधान संघ अध्यक्ष राम कुमार जायसवाल ने बताया कि उन्हें इस बैठक से सम्बंधित जानकारी ब्लाक से नही दी गई है। वही कई प्रधानों ने बताया कि उन्हें बैठक की जानकारी नही दी गई। इस सम्बंध में ब्लाक प्रमुख अंजू कुशवाहा से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही रिसीव किया।

रिपोर्ट – आशीष कुमार

Click