रोडवेज की खटारा बसों पर चलने को मजबूर यात्री

170

यात्रियों का रोडवेज बस को धक्का लगाने का वीडियो एक बार फिर वायरल,
लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के गांधी चौराहा में बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश परिवहन की प्रतापगढ़ डिपो की बस अचानक खराब हो गई। स्टार्ट न होने पर बस में सवारी यात्रियों को उतरकर धक्का लगाना पड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण यात्रियों को खटारा बसों में सफर करना पड़ रहा है। बसों के जर्जर और खस्ताहाल होने के कारण आए दिन बीच सफर में खराब हो जाती हैं। जिससे यात्रियों को घोर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार तो यात्रियों को उतर कर बस में धक्का भी लगाना पड़ता है। कस्बे में ही कई बार बसों के खराब होने और यात्रियों को बस में धक्का लगाने की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले साल भी रायबरेली डिपो की खटारा बस का वीडियो वायरल हुआ था। जिसको पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा था। जो बाद में जमकर वायरल हुआ। बुधवार की सुबह यात्रियों से भरी प्रतापगढ़ डिपो की बस गांधी चौराहा पहुंचते ही अचानक खराब हो गई देर तक चालक मैं उसे ठीक करने का प्रयास किया जब बस चालू नहीं हो सकी तो यात्रियों को ही उतारकर बस में धक्का लगाना पड़ा तब जाकर बस चालू हो सकी और गंतव्य के लिए रवाना हुई। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

इनकी भी सुनिए

इस बावत एआरएम एमएल केसरवानी से पूंछने पर बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वह कोर्ट एविडेंस को लेकर प्रयागराज में हैं।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click