लॉकडाउन का तीसरा चरण: मदिरा प्रेमियों को मिली राहत, 12 घण्टे के लिए खुली दुकानें

27

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने भ्रमण करके व्यवस्थाओं का लिया जायजा उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार पूर्व की भांति अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रातः 7 बजे से सायं काल 7 बजे तक खुली रहेंगी सामान्य दुकाने पूर्णतया 17 मई तक बंद रहेंगी इसके अलावा शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन शत-प्रतिशत कराया जाए तथा जो लोग बाहर निकले वह माक्र्स तथा सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।

तत्पश्चात उन्होंने शेल्टर होम राजकीय महाविद्यालय बेड़ी पुलिया, परम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिवरामपुर तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर आईटीआई भांगा शिवरामपुर का औचक निरीक्षण किया। वहां पर ठहरे लोगों से खानपान तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। उन्होंने तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार सहित संबंधित नामित अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाए कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहिए अगर कोई बीमार स्थिति में हो तो उसे तत्काल जिला अस्पताल पर भर्ती कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के 14 दिन पूर्ण हो गए हैं उन्हें राहत सामग्री की व्यवस्था कराते हुए घर भेजने की कार्यवाही करें। तथा जो प्रवासी बाहर से आ रहे हैं उनका शत प्रतिशत चिकित्सा टीम से परीक्षण कराकर होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था कराएं अगर कोई संक्रमित व्यक्ति पाया जाए तो उसे शेल्टर होम में रखा जाए। जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शिवरामपुर को निर्देश दिए कि लगातार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें किसी का स्वास्थ्य खराब नहीं होना चाहिए तथा जो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगे हैं उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध रहें इसका विशेष ध्यान दें। उन्होंने आज 14 दिन पूर्ण होने के पश्चात ग्राम अकबरपुर के दो लोगों को राहत सामग्री देकर गांव भेजा गया तथा उनसे यह कहा गया कि आप लोग अभी अपने घर पर ही रहे।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

भोजन को बनाने में रखें शुध्दता:डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सामुदायिक किचन तहसील परिसर कर्वी तथा नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा संचालित सामुदायिक किचन टाउन हाल कर्वी व रैन बसेरा सीतापुर का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र तथा तहसील में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सामुदायिक किचन में साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए तथा खाना बनाने वाले लोगों को मास्क तथा साफ सुथरा रखें और खाने की क्वालिटी भी अच्छी तरह से रहे। उन्होंने कहा कि सभी जगह अच्छी व्यवस्था कराई जाए कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। निराश्रित तथा असहाय लोगों को लगातार भोजन मिलता रहे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।

बन्द पड़ी पेयजल योजना को जल्द शुरू करने के निर्देश डीएम ने दिए

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे ने पेयजल आपूर्ति को देखते हुए चितरा गोकुलपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया। जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि वर्ष 2002 में इस पेयजल योजना को बनाकर पूर्ण किया गया था जो कुछ समय तक संचालन किया गया इसके बाद से बंद पड़ी थी। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी महोदय के प्रयास से आज सीतापुर तथा चितरा गोकुलपुर सहित अन्य जुड़े गांव पर पानी की सप्लाई कराई गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम सुदीप सिंह बिसेन को निर्देश दिए की आज से निरंतर इन क्षेत्रों पर पेयजल सप्लाई कराई जाए तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट 1 सप्ताह मुझे आप देंगे। कहीं पर पेयजल की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

Click