लॉकडाउन के जोर के बीच एक अच्छी खबर, 15 लाख मजदूरों को मिलेगा काम

116

– 20 से शुरू होगा क्रशर उद्योग

संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)

चित्रकूट। कोरोना वायरस के डर के चलते बीमारी से बचाने के लिए घोषित लाकडाउन के बीच एक अच्छी खबर है। क्रशर उद्योग के 20 अप्रैल से शुरू होने की खबर के बाद झांसी, ललितपुर, उरई, महोबा, बांदा, चित्रकूट सहित अन्य जिले के कामगारों में खुशी का माहौल है। लगभग 15 लाख से ज्यादा कामगारों को काम मिलने की उम्मीद के बीच लोगो मे प्रसन्नता की लहर है।

शासन ने कुछ शर्तों के साथ चिन्हित उद्योगों को शुरू करने की छूट दी है। इस छूट सबसे बड़ा फायदा बुन्देलखण्ड को होने वाला है। पहाड़ो के पत्थर को निर्माण कार्यो में प्रयोग करने वाली गिट्टी के रूप में तब्दील करने वाले क्रशर उद्योग के शुरू होने से बड़ी राहत मिली है। यूपी व अन्य राज्यो में गिट्टी की सप्लाई बुन्देलखण्ड देता है।

बुन्देलखण्ड के सबसे बड़े उद्योग के शुरू होने के बाद क्षेत्र में आशंकित भुखमरी की संभावना नगण्य होने की बात कही जा रही है।

Click